Marwari Idioms
मारवाड़ी मुहावरे
Like any language, Marwari Proverbs and Idioms put depth and colour to the language. While collating all idioms is a challenge, we made our efforts to add most widely used phrases. sh
अ-अः
- 
अकल बिना ऊंट उभाणा फिरैं । 
- 
अगम् बुद्धि बाणिया पिछम् बुद्धि जाट …बामण सपनपाट । 
- 
आंध्यां की माखी राम उडावै । 
- 
आसोजां का पड्या तावडा जोगी बणग्या जाट । 
- 
अणमांग्या मोती मिलै, मांगी मिलै न भीख। (मांगे बगैर भी कोई मुल्यवान चीज़ मिल जाती है जबकि कई बार मांगने पर भी तुच्छ वस्तु हांसिल नहीं होती है,वरन आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंचती है। ) 
- 
ऊन’रै को जायेड़ो बिल ही खोदै । 
क-घ
- 
क ख ग घ ड़, काको खोटा क्यों घडै । 
- 
कपूत हूँ नपूत भलो । 
- 
कर रै बेटा फाटको, खड्यो पी दूध को बाटको । 
- 
करणी जिसी भरणी ! (जैसा कार्य करेंगे ,फल भी उसी प्रकार का प्राप्त होगा ।) 
- 
काळा सागे गोरो बेठे तो, रंग नई तो लखण तो आवैई ! (जैसे लोगों की संगत होगी, उनका असर तो आता ही है) 
- 
काणी के ब्याह में सो टेड । 
- 
काम का ना काज का … ढाई मण अनाज का । 
- 
कौड़ी बिन कीमत नहीं सगा नॅ राखै साथ, हुवै जे नामों (रूपया) हाथ मैं बैरी बूझै बात। 
- 
खरी कमाई घणी कमाई । 
- 
खेती करै नॅ बिणजी जाय, विद्या कै बल बैठ्यो खाय । 
- 
गादड़ै की मोत आवै जणा गांव कानी भागै। 
- 
गंडक रे भरोसे गाडो कोनी चाले । (कमजोर / असहाय व्यक्ति को प्रभुत्वशाली और सक्षम लोग लाभ नहीं उठाने देते हैं।) 
- 
गोदी मैं छोरो गळी मैं हेरै । 
- 
घी सुधारै खीचड़ी, और बड्डी बहू का नाम । 
- 
घैरगडी सासू छोटी भू बडी । 
- 
घणा में घुण पड जावे (किसी अच्छे गुण या साधन की ज्यादा मात्रा में उपलब्धता भी कभी-कभी हानिकरक हो जाती है ) 
च-झ
- 
च्यार चोर चौरासी बाणिया, बाणिया बापड़ा के करँ । 
- 
छड़ी पड़ै छमाछम, विद्या आवै धमाधम। 
- 
ज्यादा स्याणु कागलो गू मैं चांच दे । 
- 
जाओ लाख रैवो साख, गई साख तो बची राख । 
- 
जंगल जाट न छोड़िये,हाटां बीच किराड़। रांगड़ कदे न छोड़िये,ये हरदम करे बिगाड़।। 
- 
जमीन ऍर जोरु जोर की नहीं तो कोई और की। 
- 
जाट जंवाई भाणजो, रेवारींरु सुनार । ऐता नहीं है आपणा, कर देखो उपकार ।। 
- 
जाट बलवान जय भगवान । 
- 
जाट मरा जब जानिये जब चालिसा होय । 
- 
जैं करी सरम, बैंका फूट्या करम । 
- 
जो गुड़ सैं मरै बी’नै जहर की के जरुरत। 
ट-ढ
- 
डाकण बेटा ले क दे । 
त-न
- 
तीज त्यौहारां बावड़ी, ले डूबी गणगौर। 
- 
थोथा चणा , बाजे घणा !(असक्षम होते हुए भी , बढा-चढ़ा कर बोलना / कार्य करना) 
- 
दियो लियो आडो आवै । 
- 
दूसरे की थाळी मँ घी ज्यादा दीखॅ। 
- 
दूसरे की थाळी में सदा हि ज्यादा लाडू दीखैं । 
- 
धन्ना जाट का हरिसों हेत, बिना बीज के निपजँ खेत। 
- 
नानी फंड करै, दोहितो दंड भरै । 
- 
नि मरे, नि माचौ छोड़े ! (न हक़ से अलग हटे न उस से दूर हो) 
- 
न जाण , न पिछाण, हूँ लाडा री भुवा ! (किसी बात की गहराई को जाने बिना अपना मत रखना और उसे मनवाने की जिद्द करना ।) 
- 
नेपॅ की रुख खेड़ा’ई बतादें । 
प-म
- 
पूत का पग पालणें में ही दीख जा हीं । 
- 
पांचूं आंगळयां सरीसी कोनी हुव़ै !(सब आदमी या सब चीजें बराबर नहीं होती हैं,गुण-दोषों के आधार पर प्रकृति ने भी सबको अलग-अलग बनाया जरूर है,परन्तु कोई भी आदमी या चीज अनुपयोगी नहीं है।) 
- 
पत्थर का बाट – जत्ता भी तोलो, घाट-ही-घाट । 
- 
पीसो हाथ को, भाई साथ को ही काम आवै । 
- 
बहुआं हाथ चोर मरावै, चोर बहू का भाई । 
- 
बाप ना मारी मांखी, बेटो तीरंदाज । 
- 
बाबो सगळां’नॅ लड़ॅ, बाबॅ’न कुण लड़ॅ । 
- 
बिना बुलाया पावणा, घी घालूं कॅ तेल । 
- 
बिना रोऍ तो मा’ई बोबो कोनी दे । 
- 
बीन कॅ’ई लाळ पड़ँ जणा बराती के करँ । 
- 
बैठणो छाया मैं हुओ भलां कैर ही, रहणो भायां मैं हुओ भलां बैर ही । 
- 
भौंकँ जका काटँ कोनी । 
- 
मन का लाडु खाटा क्यों । 
- 
म्हानैं घडगी अ’र बेमाता बाड़ मैं बड़गी । 
- 
मँगो रोवे ऐक बार, सस्तो रोवे सो बार । 
- 
मानो तो देव नहीं तो भींत को लेव। 
- 
मिनख कमावै च्यार पहर, ब्याज कमावै आठ पहर । (व्यक्ति के एक दिन में काम करने की एक सीमा होती है,जबकि ब्याज का कुचक्र हर समय चलता रहता है,अतः जब तक हो सके ब्याज को लेकर सतर्क रहना चाहिए।) 
- 
मेवा तो बरसँता भला, होणी होवॅ सो होय । 
- 
मेह की रुख तो भदवड़ा’ई बता दें । 
य-व
- 
रांड स्याणी हुवै पण कसम मर्यां फेर । 
- 
रूप की रोवै करम की खावै । 
- 
रूपयो होवै रोकड़ी सोरो, आवै सांस, संपत होय तो घर भलो, नहीं भलो परदेस। 
- 
रूपलालजी गुरू, बाकी सब चेला !(रुपया सबसे बड़ा है।) 
- 
राणाजी केहवे वठैई उदयपुर ! (अपने से ऊपर अधिकारी की बात को हर हाल में मान लेना) 
- 
रोता जां बै मरेडां की खबर ल्यावैं । 
श-ह
- 
सरलायो छूंदरो, बद्दां बंध्यो जाट । मदमाती गूजरी, तीनों वारां बाट ।। 
- 
साबत रैसी सर तो घणाई बससीं घर। 
- 
सात घर तो डाकण भी छोड दिया करै है। 
- 
सावण भलो सूर’यो भादुड़ो पिरवाय, आसोजां मैं पछवा चाली गाडा भर भर ल्याव । 
- 
हाथ ई बाळया, होळा ई हाथ कोनी आया !(मेहनत की,कष्ट भी सहा, लेकिन प्रतिफल स्वरुप लाभ के स्थान पर हानि हुई। ) 
- 
हाँसी-हाँसी में हो-ज्यासी खाँसी । 
Did we miss anything or anything is incorrect? Do let us know – DM us on Instagram!
Disclaimer: Marwari Baatein has made every attempt to ensure the accuracy and reliability of the information on this website. However, the information is provided on as “as is” basis and without a warranty of any kind. Marwari Baatein does not accept any responsibility or liability for the accuracy, legality or reliability of the information contained on this website.
